नन्ही परी!

नन्ही परी!

Nanhi Pari! My friends have recently turned into parents to this cutie, NIVA. This one is dedicated to her!

वो नन्ही परी जब आयी हमारे द्वार,
अपनी प्यारी किलकारियों से उसने घर दिया सवार,
देकर औदा माँ-बाप का, अपने पर दिया हमको अधिकार,
आयी बन खुशियों की पुड़िया, कर गयी ये ज़िन्दगी गुलज़ार,
शुक्र गुज़ार है तेरे,
जो तुने किया हम पर ये उपकार,
जो तुने किया हम पर ये आभार।

-शिखा जैन